क्षेत्रीय
31-May-2023
...


भोपाल (ईएमएस)। राजधानी में हर दिगंबर जैन मंदिर में धर्म की गंगा बह रही है। इसी के अंतर्गत भोपाल के प्रत्येक जैन मंदिर में अनेकों धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं एवं श्रमण संस्कृति संस्कार धार्मिक शिक्षण शिविरों का आयोजन हो रहा है , जिसमें 24 मई से 2 जून तक भोपाल में आचार्य श्री विद्यासागर जी के मंगल आशीर्वाद से,निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी की मंगल प्रेरणा से व पूज्य मुनि श्री निर्दोष सागर जी, मुनि श्री निर्लोभ सागर जी, मुनि श्री निरुपम सागर जी के परम निर्देशन में भोपाल के अनेक मंदिरों में बच्चों व बड़ों के लिए धार्मिक संस्कारों का वरण कर रहे हैं एवं साथ-साथ जीवन जीने की कला का सीख रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर से आए 31 विद्वानों के द्वारा शिविर प्रभारी विद्वत श्री जयदीप जी शास्त्री (वास्तुविद) ने बताया कि की प्रातः काल से ही धार्मिक कक्षाएं प्रारंभ हो जाती हैं जिसमें प्रातःकाल सारे बच्चे अभिषेक शांति धारा एवं अष्ट द्रव्यों से भव्य पूजन करते हैं एवं इसके पश्चात दोपहर में धार्मिक कथाएं व्यवसाय काल में महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।शिविर प्रभारी विद्वत श्री जयदीप जी शास्त्री के कुशल संचालन में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट कमेटी (रजि) चौक भोपाल के आयोजक्त्व में व विशेष सहयोग से सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा किया जा रहा हैं।जिसके अंतर्गत हजारों बच्चें बच्चियां, महिलाएं पुरुष वर्ग धर्म लाभ ले रहे हैं।