ट्रेंडिंग
01-Jun-2023
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति फ्रैंक इस्लाम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को डिनर पर बुलाया है। अमेरिका प्रवास पर पहुंचे राहुल गांधी से फ्रैंक इस्लाम काफी प्रभावित हैं। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी लगातार फॉलो किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जब राहुल गांधी फ्रैंक इस्लाम के घर दावत पर जाएंगे, तो उस कार्यक्रम में अमेरिका के कई राजनेता, थिंक टैंक के सदस्य, एनजीओ के सदस्य और बिजनेस लीडर्स मौजूद रहेंगे। फ्रैंक इस्लाम का कहना है कि वह राहुल गांधी के भारत के प्रति विचारों को जानना चाहते हैं और उनके साथ अपने विचार साझा करना चाहते हैं। फ्रैंक इस्लाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन के करीबी हैं और व्हाइट हाउस में उनकी गहरी पकड़ है। वह कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल स्कॉलर्स के भी सदस्य हैं। आजमगढ़ में जन्मे फ्रैंक इस्लाम इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए और वहीं पर सेटल हो गए। बाद में अमेरिका के शीर्ष उद्योगपतियों में उनका नाम गिना जाने लगा। फ्रैंक इस्लाम, जो अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के करीबी माने जाते हैं, उनके घर राहुल गांधी का डिनर कार्यक्रम, काफी दिलचस्पी पैदा करता है। फ्रैंक इस्लाम को पोटोमैक का गौरव कहा जाता है और उनके विशाल सफेद रंग घर ने कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों और कॉर्पोरेट नेताओं का स्वागत किया है। फ्रैंक इस्लाम और उनकी अमेरिकन पत्नी, जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े हुए हैं और उनकी पार्टी के लिए धन जुटाने का काम करते हैं, लिहाजा फ्रैंक इस्लाम के वर्चस्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस हफ्ते, फ्रैंक इस्लाम का व्हाइट हाउस कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भी मेजबानी के लिए तैयार है, जहां फ्रैंक इस्लाम और राहुल गांधी के बीच डिनर के दौरान मुलाकात और बातचीत होगी। फ्रैंक इस्लाम, जो अमेरिकी-भारतीय राजनीति और समाज पर गहरी नजर रखते हैं, उनका कहना है, कि उन्होंने राहुल गांधी की मेजबानी करने का फैसला किया हैं, जिन्होंने हाल ही में भारत में 4 हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा को संपन्न किया है। उन्होंने कहा, कि अमेरिका में रहते हुए उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को फॉलो किया है। राहुल गांधी को अपने आलीशान घर में दावत पर बुलाने को लेकर फ्रैंक इस्लाम कहते हैं, कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण और आलोचनात्मक आवाज हैं। उनकी हाल की चार महीने लंबी भारत जोड़ो यात्रा ने उनकी पार्टी में जबर्दस्त ऊर्जा भर दी है। उन्होंने कहा, कि जब मुझे पता चला, कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करने जा रहा है, तो मैंने सोचा, कि वाशिंगटन डीसी में हम भारतीय-अमेरिकियों और भारत के दोस्तों के लिए भारत के भविष्य के लिए उनके अनुभव, विचारों और योजनाओं के बारे में सुनना महत्वपूर्ण होगा। सुबोध\०२\०६\२०२३