व्यापार
02-Jun-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी की वजह से सराफा बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी लौट आई है। सोने व चांदी के वायदा भाव शुक्रवार को तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब 72 हजार रुपए और सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 405 रुपए की तेजी के साथ 72,999 रुपए के भाव पर खुला। सुबह 235 रुपए की तेजी के साथ 72,829 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 67 रुपए की तेजी के साथ 60,301 रुपए के भाव पर खुला। ‎फिलहाल यह 106 रुपए की तेजी के साथ 60,340 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,355 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,301 रुपएके भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इसने 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। सतीश मोरे/02जून ---