खेल
02-Jun-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाएं घुटने की गुरुवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सफल सर्जरी हुई। आईपीएल में सीएसके को मिली जीत के बाद ही धोनी सीधे यहां आ गये थे। यहां मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला ने उनकी सर्जरी की। पर्डीवाला बीसीसीआई के मेडिकल पैनल में शामिल विशेषज्ञ हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सहित कई खिलाड़ियों की सफल सर्जरी उन्होंने की है। सीएसके प्रबंधन के अनुसार धोनी का कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का सफल आपरेशन हुआ। वह ठीक हैं और एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। वह कुछ दिन आराम करेंगे जिसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। उम्मीद है कि अगले आईपीएल से पहले उनके पास फिट होने का पूरा समय रहेगा। गौरतलब है कि धोनी ने पूरे सत्र में बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेला था। वहीं विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आए पर बल्लेबाजी के लिए निचले क्रम में उतरे। इस दोरान साफ दिया कि उन्हें दौड़ने में परेशानी आ रही थी। । आईपीएल फाइनल के बाद भी धोनी ने कहा था कि अब उनका शरीर साथ नहीं दे रहा। साथ ही कहा था कि अगर हालातों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं क्योंकि अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है पर प्रशंसकों के प्यार को देखते हुए मुझे खेलना पड़ेगा। इसलिए अगर शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा। गिरजा/ईएमएस 02जून 2023