खेल
02-Jun-2023
...


सलालाह (ईएमएस)। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाक को 2-1 से हराया। भारत की ओर से अंगद बीर सिंह ने 13वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद अरिजीत सिंह ने 20वें मिनट में एक गोल कर इस बढ़त को २-0कर दिया। वहीं पाक की ओर से अली बशारत ने 38वें मिनट में एक गोल दागकर भारतीय टीम की बढ़त को कम कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाक की टीम की एक नहीं चली और वह अंत तक कोई गोल नहीं कर पायी। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार और कुल चौथी बार और जूनियर हॉकी पुरुष एशिया कप जीता है। इससे पहले 2015 में भी भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को यह खिताब जीता था। इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। आक्रामक खेल की बदौलत भारतीय टीम को शुरुआत में दो अवसर मिले पर वह उन्हें गोल में बदल नहीं पायी। चिरमाको का एक शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया जिससे भारतीय टीम ने एक अवसर गंवा दिया। वहीं पहले क्वार्टर में पिछडऩे के बाद पाक ने बराबरी का प्रयास किया पर भारतीय खिलाड़ियों ने उसे विफल कर दिया। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही अरिजीत ने एक गोल कर भारतीय टीम की बढ़त को बढ़ा दिया। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर मिला पर कोई भी गोल नहीं कर पायी। तीसरे क्वार्टर में पाक की ओर से बशारत ने शाहिद अब्दुल के पास पर एक गोल दाग दिया। बशारत ने को गोलपोस्ट में धकेलकर स्कोर 1-2 कर दिया। इसके बाद पाक डिफेंडरों ने गोल नहीं होने दिया। पाक टीम ने अंतिम क्वाटर्र में गोल के प्रयास किये पर वह नाकाम रही। पाक टीम को इसके बाद दो पेनल्टी कॉर्नर मिले पर वह उन्हें गोल में नहीं बदल पायी। इसके अलावा भारतीय टीम को भी एक अवसर मिला पर वह भी गोल नहीं कर पायी। गिरजा/ईएमएस 02जून 2023