राज्य
02-Jun-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। एमपी पुलिस ने लगातार कार्यवाही करते हुए अंर्तराज्यीय बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए 250 से अधिक बाइक बरामद कर 25 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अलग-अलग शहरो में पकड़े गये वाहन चोर राजधानी भोपाल सहित जबलपुर और धार में बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम दे चुके हे। जानकारी के अनुसार प्रदेश पुलिस के मुखिया सुधीर कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर उन्हें सलाखो के पीछे भेजा जा रहा है, और चोरी की बाइक बरामद की जा रही हैं। इन चोरों तक पहुंचने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ना केवल तकनीक की मदद ले रही है, बल्कि सघन जांच अभियान चलाकर उन्हें पकड़ रही है। इसी के अंतर्गत राजधानी भोपाल सहित जबलपुर और धार जिले में पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए कई बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनमें अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने धार, इन्दौर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, उज्जैन, जबलपुर, कटनी, हरदा और नरसिंहपुर सहित प्रदेशभर में कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है, जो अन्य राज्यों में भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने अलग-अलग गिरोह के 25 से अधिक आरोपियों को पकड़कर उनसे 250 से अधिक बाइक बरामद की हैं। * लाखों रुपये कीमत की मोटरसाइकिलें जब्त मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बाइक चोरों की धरपकड़ की जा रही है। जबलपुर जिले के 15 थानों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान लाखों रुपये कीमत की 125 मोटरसाइकिलें जब्त कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वहीं धार जिले की पीथमपुर पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत की 81 मोटरसाइकिलें जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में व बाग पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपये की 40 मोटरसाइकिलें जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियाें ने मध्य प्रदेश के 9 जिलों और गुजरात में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इसी तरह राजधानी भोपाल में बाइक चोरों पर कार्रवाई करते हुए ऐशबाग थाना क्षेत्र से 11 लाख रुपये कीमत की 10 बाइक जब्त कर एक आरोपी को व रातीबड़ से 3 बाइक जब्त कर एक आरोपी को पकड़ा है। *इस तरह हुई आरोपियों की गिरफ्तारी धार जिले के बाग थाना प्रभारी रणजीत बघेल ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाने के समीप टांडा बायपास पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइको पर सवार चार सदेंहियो को पकड़ा था। वाहन के कागजात मांगने पर उन्होंने असमर्थता व्यक्त की। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बाइक चोरी किए जाने की बात कबूल ली। गिरफ्तार करने के पश्चात उन्होंने अन्य बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना भी स्वीकार किया और बताया कि चुराई गई बाइक मगरदा में हैं। इसी प्रकार धार जिले के पीथमपुर थाने में आऱक्षक दिलीप को मुखबिर ने सूचना दी कि पीथमपुर में सेक्टर 3 में मोटरसाइकिल चोरों की टोली देखी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी समीर पाटीदार को अवगत कराने पर उन्होंने तुरंत टीम गठित कर एमपीआरडीसी रोड, जेबीएम कंपनी, खंडहर के पीछे घेराबंदी की और मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। *डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर चुराते थे बाइक जबलपुर में भी बाइक चोरी की शिकायतें मिलने और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने सक्रियतापूर्वक कार्रवाई करते हुए सैकड़ों मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इसके लिए क्राइम ब्रांच जबलपुर व जिले के समस्त थानों के द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध लगातार 1 माह तक अभियान चलाया गया। जबलपुर पुलिस ने जबलपुर जिले सहित कटनी, हरदा और नरसिंहपुर जिले से चोरी हुए वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में चोरों से बाइक बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि ये आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को डुप्लीकेट चाबी से खोल कर वाहन चोरी कर लेते थे। जुनेद / 2 जून