व्यापार
03-Jun-2023
...


- मई में एफएंडओ ट्रेडिंग ने 252 लाख करोड़ का रिकॉर्ड स्तर छू ‎लिया मुंबई (ईएमएस)। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) श्रेणी में औसत दैनिक ट्रेडिंग की मात्रा (वॉल्यूम) भी काफी बढ़ी है। मई में एफएंडओ ट्रेडिंग 252 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड छू आई, जो अप्रैल के 242 लाख करोड़ रुपए से 4 फीसदी अ​धिक है। उद्योग भागीदारों के मुताबिक ट्रेडिंग वॉल्यूम का शेयर भाव में उतार-चढ़ाव के साथ करीबी संबंध होता है। उन्होंने कहा कि इस समय ट्रेडिंग बाजार चढ़ने की वजह से बढ़ी है। निफ्टी मिडकैप सूचकांक अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहले ही पहुंच चुका है और सेंसेक्स तथा निफ्टी 1 दिसंबर की अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं। बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि नकद बाजार के वॉल्यूम में हो रही वृद्धि की मुख्य वजह शेयर बाजार की तेजी है। मई में सेंसेक्स और निफ्टी में 2-2 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई। इससे उनका तीन महीने का लाभ बढ़कर 5 फीसदी हो गया। महीने के दौरान व्यापक बाजार का दमदार प्रदर्शन भी जारी रहा। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक में 6.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 5.1 फीसदी चढ़ गया। इससे निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक का तीन महीने के लाभ 10 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक का तीन महीने में वे 5-5 फीसदी ऊपर चले गए। उद्योग भागीदारों का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली के बीच बाजार में तेजी रहने से खुदरा खरीद भी बढ़ रही है। एफपीआई ने मई में 43,838 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जो पिछले अगस्त के बाद सबसे अधिक हैं। पिछले तीन महीनों में एफपीआई ने देसी शेयर बाजार में 70,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।नकद श्रेणी में वॉल्यूम बढ़ना ब्रोकरेज उद्योग के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि एफएंओ के मुकाबले इस श्रेणी में उनका कमीशन ज्यादा होता है। 31 मई से लागू एमएससीआई के पुनर्संतुलन से भी ट्रेडिंग का कारोबार बढ़ गया है। सतीश मोरे/03जून ---