राष्ट्रीय
03-Jun-2023
...


विशेष डीजी रेल ने दिए जाँच के आदेश जबलपुर (ईएमएस)। मुख्य रेलवे स्टेशन में 18 मई को हुए कथित गोलीकांड से एक तरफ जहाँ थाने के स्टाफ के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक रेल भी इंकार कर रही हैंं वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद विशेष डीजी रेल पुलिस सुधीर कुमार साही ने मामले में जांच के संकेत दिए हैं। सूत्रों के अनुसार जीआरपी थाना पुलिस अब भी इसी बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि थाने के अंदर हुई घटना और गोली चलने के बाद थाने की छत पर बने सुराख को चूने से ढ़के जाने की तस्वीर सहित खबर किस विभीषण ने बाहर पहुँचाई। वहीं स्टाफ के साथ थाना प्रभारी तक अब भी इस तरह कि किसी भी घटना से इंकार कर रही हैं। -यह है मामला............ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को जब थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ थाने में मौजूद था उसी वक्त यह हादसा हुआ। एक आरक्षक ड्यूटी के दौरान थाने लौटकर आया और कुर्सी पर बैठकर लोडेड राईफल कुर्सी से टिकाकर लघुशंका के लिए चला गया। इसी दौरान वहाँ पहुँच कर बैठे दूसरे आरक्षक ने उस राइफल के ट्रिगर को दबा दिया, जिससे जोरदार धमाके साथ चली गोली से पूरे थाने का स्टाफ सन्न रह गया। गोली चलने का आवाज सुनकर स्टेशन के यात्रियों का भी थाने के सामने हुजूम लग गया। सूत्रों के अनुसार डांट फटकार और समझाईश के बाद मामले में लीपापोती शुरु हो गई। आलम ये है कि थाने के स्टाफ, थाना प्रभारी सहित जीआरपी की पुलिस अधीक्षक तक इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर रही हैं। जबकि थाने में जिस जगह कारतूस से सुराख हुआ था उसे चूने से भर दिया गया है। इस सुराख और इसे चूने से भरे जाने के फोटो भी धीरे-धीरे वायरल हो रहे हैं। -घटना होती तो मेरे संज्ञान में आती........ 18 मई को जीआरपी जबलपुर थानें में इस तरह की कोई घटना अब तक मेरे संज्ञान में नहीं आई है। यदि इस तरह की कोई घटना होती तो अवश्य संज्ञान में आती। -शिमाला प्रसाद, एसपी, रेल, जबलपुर -मेरे संज्ञान में आ गया है मामला.... घटना मेरे संज्ञान में आ गई है, हम पता लगा रहे हैं कि १८ मई को जीआरपी थाना, जबलपुर में वास्तव में हुआ क्या था? -सुधीर कुमार साही, स्पेशल डायरेक्टर जनरल, रेल पुलिस