अंतर्राष्ट्रीय
04-Jun-2023
...


अबूजा (ईएमएस)। अफ्रीकी महाद्वीप के देश नाइजीरिया में पेट्रोल के दाम बहुत कम हैं। ले‎किन राष्ट्रप‎ति ने जैसे ही स‎‎ब्सिडी हटाने का ऐलान ‎किया अचानक तेल के तीन गुना दाम बढ़ने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही लोग पेट्रोल पंप के बाहर गाड़ी की टंकी फुल कराने में लग गए। अफरातफरी का आलम यह रहा कि नाइजीरिया की राजधानी अबूजा समेत कई शहरों में जाम लग गई है। यहां यह बात गौरतलब है कि अफ्रीका में तेल का सबसे बड़ा उत्पादक नाइजीरिया है। नाइजीरिया में मची अफरातरी का प्रमुख कारण वहां के नए राष्ट्रपति बोला तिनूबू का एक बयान है। ‎जिसके कारण यह अफरातफरी मची। दरअसल राष्ट्रपति का कहना है कि सरकार लोगों को पेट्रोल पर सब्सिडी नहीं देगी। नाइजीरिया अफ्रीका में तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है। तिबूलू ने कहा कि पेट्रोल पर मिलने वाली सब्सिडी का जमाना गया। सरकार इस सब्सिडी का इस्तेमाल शिक्षा, हेल्थकेयर और रोजगार पैदा करने के लिए करेगी। मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया की सरकारी कंपनी नाइजीरियन नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एनएनपीसी) ने कहा कि खुदरा कीमतों में बदलाव किया गया है। इस बीच तिनूबू ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है। तिनूबू के मुताबिक, सरकारी खजाने पर बोझ को कम करने के लिए उनकी सरकार ने पेट्रोल पर दी जा रही सब्सिडी खत्म कर दी है। हाल ही में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद तिनूबू ने कहा था कि पेट्रोल और गैस पर मिलने वाली भारी छूट का जमाना खत्म हो गया है।