खेल
05-Jun-2023
...


नाबालिग लड़की के प्राथमिकी वापस लेने की बातें फर्जी नई दिल्ली (ईएमएस)। बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मालिक अपनी-अपनी नौकरियों पर लौट गये है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ये पहलवान अपने काम पर वापस आये हैं हालांकि इनका कहना है कि कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनका आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा। साक्षी और बजरंग भारतीय रेलवे में ओएसडी के पद पर फिर से नियुक्त हुए। वहीं साक्षी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि आंदोलन समाप्त होने की खबरें गलत हैं। न्याय की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। साक्षी ने कहा, हमने गृह मंत्री से मुलाकात की, यह एक सामान्य बातचीत थी। हमारी केवल एक ही मांग ब्रजभूषण की गिरफ्तार है। मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में ओएसडी के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही कहा कि नाबालिग लड़की के प्राथमिकी वापस लेने की खबरें गलत हैं। वहीं पहलवान बजरंग ने भी आंदोलन वापस लेने की खबरों को गलत बताया है। साथ ही कहा कि ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं पर हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी गलत है। अब इंसाफ़ मिलने तक सत्याग्रह के साथ लड़ाई जारी रहेगी। पहलवान 23 अप्रैल से ही ब्रजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। नई संसद के उदघाटन के दिन पहलवान जब संसद की ओर बढ़ रहे थे तो उन्हें हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर खाली करा दिया था। उसके बाद पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने गये थे पर किसान नेताओं ने उन्हें रोक लिया था। वहीं राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सोमवार को सरकार पर निशाना साधते हुए अंदेशा जताया कि भाजपा सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक ‘कमजोर’ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा और ब्रजभूषण को जमानत मिल जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों की पैरवी कर रहे सिब्बल का यह बयान तब आया जब पता चला कि महिला पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गिरजा/ईएमएस 05जून 2023