व्यापार
06-Jun-2023
...


- सोना एमसीएक्स पर 59930 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 72190 रुपए प्रति किलो नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसका असर भारतीय कमोडिटी बाजार के ऊपर भी देखा जा रहा है। सोना और चांदी मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और खासकर चांदी तो जोरदार उछाल दिखा रही है। इंडस्ट्रियल मांग में बढ़ोतरी के कारण भी सोना और चांदी जैसी कीमती मेटल्स के दाम में ये उछाल देखा जा रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम देखें तो ये मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सोना एमसीएक्स पर 82 रुपए की मजबूती के साथ 59930 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और इसके ये दाम अगस्त वायदा के लिए हैं। सोने के ऊपरी लेवल को देखें तो ये 59949 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गया था और नीचे सोने के दाम 59813 रुपए तक गए थे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 318 रुपए की उछाल के साथ कारोबार कर रही है। चांदी 72190 रुपए प्रति किलो की कीमत पर कारोबार कर रही है। चांदी में नीचे की तरफ देखा जाए तो 71951 रुपए के ‎निम्न स्तर देखे गए थे और ये ऊपर 72216 रुपए प्रति किलो तक गई थी। चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए हैं। वै‎श्विक बाजार में सोना उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर सोना अगस्त कॉन्ट्रेक्ट 2.20 डॉलर की उछाल के साथ 1,976.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा चांदी भी मजबूती के साथ हरे निशान में ही बनी हुई है। कॉमैक्स पर चांदी 0.075 डॉलर की उछाल के साथ 23.710 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। सतीश मोरे/06जून ---