व्यापार
06-Jun-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार मंगलवार को नाममात्र की बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से दबाव बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 5.41 अंक करीब 0.01 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ ही 62,792.88 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,867.95 का ऊपर जाने के बाद 62,554.21 तक फिसला। इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.15 अंक तकरीबन 0.03 फीसदी ऊपर आया। अंत में ये 18,599.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,622.75 तक उछलने के बाद 18,531.60 तक गिरा। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और मारुति सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे। सबसे ज्यादा लाभ अल्ट्राटेक सीमेंट में करीब 3.31 फीसदी तक हुआ। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में से 12 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो और भारतीय एयरटेल सेंसेक्स के सबसें अधिक नुकसान वाले पांच शेयर रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.98 फीसदी तक टूटे हैं। इससे पहले आज सुबह बाजार में कारोबार की सुस्त शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 27 अंक नीचे 62759 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 6 अंक नीचे 18587 पर कारोबार कर रहा ‎था। निफ्टी 50 में 33 शेयरों में तेजी का माहौल था और 17 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों तक फिसलता नजर आया। शेयर बाजार पर दबाव आईटी शेयरों के कारण दबाव बन रहा है। निफ्टी में इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ये निफ्टी के टॉप लूजर्स की सूची में हैं। वहीं दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व और मारुति के शेयर टॉप गेनर्स के रूप मे कारोबार कर रहे हैं। वहीं गत दिवस बाजार में तेजी रही थी। गिरजा/ईएमएस 06जून 2023