व्यापार
07-Jun-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच ही खरीदारी से ये तेजी आई है। सुबह कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150 अंक ऊपर आकर 62,988 के स्तर पर पहुंचा। वहीं पचास शेयरों वाला निफ्टी 50 अंक से बढ़कर 18,650 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। कुल मिलाकर देखा जाये तो सभी क्षेत्रो में बेहतर प्रदर्शन दर्ज की किया गया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछले। निफ्टी आईटी, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी कंज्यूमर डयूरेबल इंडेक्स में 0.4 फीसदी तक की बढ़त रही जिससे सभी क्षेत्रों में उछाल रहा। प्री-ओपनिंग के दौरान बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सुबह 09 बजे के करीब सेंसेक्स 83.78 अंक की बढ़त के साथ 62,876.66 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि निफ्टी में भी 114.00 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी और ये 18,713.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं गत दिवस बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं आज बाजार में अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। दुनिया भर के बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर एसजीएक्स निफ्टी 18,697 के स्तर के आस-पास कारोबार करता दिखा। वहीं, कल अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 10 महीनों में शीर्ष स्तर पर पहुंच गया, जो 0.2 फीसदी ऊपर था। इस बीच, डाओ जोंस् और नेसडेक कंपोजिट सूचकांक 0.3 फीसदी तक उछले। एशिया-प्रशांत बाजार में निक्केई 225, टोपिक्स सूचकांकों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा, कोस्पी और एसएंडपी 200 सूचकांक 0.3 फीसदी तक बढ़े। वहीं कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.1 फीसदी बढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल व 71 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गईं। गिरजा/ईएमएस 07जून 2023