खेल
07-Jun-2023
...


लंदन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अंतर पैदा करेंगे। कमिंस का मानना है कि जिस प्रकार का मौसम यहां हैं उसमें स्विंग गेंदबाजी करने वालों को लाभ होगा। इसको देखते हुए हमें टीम में बोलैंड को रखने का लाभ मिलेगा। कमिंस के अनुसार बोलैंड तीसरे गेंदबाज के तौर पर खेलेंगे। कमिंस ने कहा, ‘‘ बोलैंड स्विंग गेंदबाजी में दक्ष हैं और ऐसे में उम्मीद है वह काफी बड़ा प्रभाव डालेंगे। ये हालात उसके लिए सहायक होंगे। आप कहेंगे कि उसने यहां ज्यादा नहीं खेला है पर वह ऐसा गेंदबाज है जो सही जगह गेंद को टप्पा दिलाकर पिच से मदद लेने की कोशिश करता है। गौरतलब है कि बोलैंड ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अब तक सात टेस्ट में 28 विकेट लिये हैं। कमिंस ने कहा, ‘‘ वह टीम को मजबूती प्रदान करता है। वह शानदार गेंदबाज है। उसने भारत में भी सपाट पिच पर पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। अगर पिच से कोई सहायमता मिली तो वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि वह ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इस सप्ताह यहां का मौसम अच्छा है। आज थोड़े बादल है , लेकिन पिच पर अगर थोड़ी घास हुई तो ड्यूक गेंद से काफी मदद मिलेगी। यह तेज गेंदबाजों के लिए रोमांचक होगा। कमिंस ने इस मौके पर उम्मीद जतायी की बड़े टूर्नामेंटों के फाइनल में जीतने के अनुभव से उनकी टीम को फायदा होगा। गिरजा/ईएमएस 07जून 2023