राष्ट्रीय
07-Jun-2023
...


जबलपुर (ईएमएस)। मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। इससे रेल विभाग में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना से ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ट्रेनों का परिचालन सामान्‍य तरीके से हो रहा है। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हालात का मौका-मुआयना किया। गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद रेल अधिकारी काफी चौकस हैं। उन्‍हें जैसे ही मालगाड़ी के वैगन के पटरी से उतरने की सूचना मिली वे तत्‍काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पश्चिम मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनसार मालगाड़ी के दो वैगन के बेपटरी होने से कोई आवागन प्रभा‎वित नहीं हुआ। सीपीआरओ ने बताया कि जबलपुर के शाहपुर भिटोनी में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। मालगाड़ी एलपीजी का रैक था। रैक की अनलोडिंग की जा रही थी, उसी दौरान दो वैगन पटरी से उतर गए। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि इससे मुख्‍य मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। ट्रेनों का परिचालन सामान्‍य तौर पर किया जा रहा है। मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी होने की घटना मंगलवार देर रात को हुई। गौरतलब है ‎कि इससे पहले मई महीने में भी मध्‍य प्रदेश के कटनी में सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के 4 डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे। इससे ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ था। दुर्घटनाग्रस्‍त मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सीमेंट ले जा रही थी। गंतव्‍य तक पहुंचने से पहले ही इसके 4 वैगन पटरी से उतर गए थे। इससे पहले जनवरी के महीने में दमोह जिले में भी मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। उस वक्‍त बताया गया था कि मवेशी के टकराने की वजह से हादसा हुआ था। पथरिया फाटक के पास कुछ मवेशी इससे टकरा गए थे। मवेशियों की मौत हो गई थी और मालगाड़ी डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे। महेश/ ईएमएस 07 जून 2023