अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- देर रात की बातचीत का नतीजा, दोनों देशों को समझदारी भरे फैसले की बधाई वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में रातभर चली बातचीत के बाद दोनों देशों ने तुरंत हमले रोकने पर सहमति जता दी है। ट्रम्प ने इसे कॉमनसेंस और समझदारी से भरा फैसला बताया और भारत व पाकिस्तान दोनों को बधाई दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, कि पाकिस्तान ने कभी अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं किया, लेकिन हमेशा क्षेत्र में शांति के लिए प्रयास किए हैं। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए, लिखा- अमेरिका ने देर रात तक मध्यस्थता की। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्धविराम के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस और समझदारी दिखाने के लिए बधाई देता हूं। अमेरिकी मध्यस्थता की भूमिका अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार रात भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की थी। उन्होंने आतंकवाद की निंदा करते हुए संयम बरतने की सलाह दी और दोनों पक्षों से शांति स्थापना की अपील की। रूबियो ने बताया कि अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है, लेकिन तनाव बढ़ाने की बजाय राजनयिक समाधान को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। डीजीएमओ स्तर की सीधी बातचीत से बनी सहमति सूत्रों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी रोकने और सैन्य कार्रवाई स्थगित करने को लेकर सीधे तौर पर बातचीत हुई। पाकिस्तानी डीजीएमओ ने पहल करते हुए बातचीत शुरू की, जिसके बाद सहमति बनी। फिलहाल अन्य मुद्दों पर अलग स्थान पर बातचीत को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। रूबियो ने कहा कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और वे खुद बीते 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शहबाज शरीफ, अजित डोभाल, और आसिम मुनीर से संपर्क में थे। हिदायत/ईएमएस 10मई25