व्यापार
07-Jun-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमे‎रिकी कंप‎नियों के मुनाफे में भारी ‎गिरावट की आशंका जताई जा रही है। कमाई के लिहाज से यह साल अमेरिकी कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। मॉर्गन स्टेनली ने इस साल एस एंड पी 500 कंपनियों के मुनाफे में 16 फीसदी की गिरावट की चेतावनी दी है। हालांकि अगले साल (2024) में अमेरिकी कंपनियों की कमाई अच्छी होगी क्योंकि विश्लेषकों का कहना है कि फेडरल रिजर्व की नीति अधिक उदार हो जाएगी। माइकल विल्सन की अगुवाई वाले मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट्स की एक टीम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अगले साल अमेरिकी कंपनियों के मुनाफे में 23 फीसदी तक का उछाल आ सकता है। वॉल स्ट्रीट बैंक ने चेतावनी दी कि एस एंड पी कंपनियों का ईपीएस 2023 में 195 डॉलर लुढ़ककर 185 डॉलर तक पहुंच सकता है और अगले साल बढ़कर 239 डॉलर तक जा सकता है। विल्सन ने कहा, 2020 में शुरू हुआ बूम/ बस्ट पीरियड वर्तमान में ईपीएस के बस्ट पार्ट में है। मॉर्गन स्टेनली ने एस एंड पी के 2024 में 4,200 के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है। जबकि 2023 के अंत के लक्ष्य को 3,900 पर अपरिवर्तित रखा। शुक्रवार को इंडेक्स 4,282।37 पर बंद हुआ था। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि कुछ सकारात्मक खबरों, फेडरल रिजर्व के रुख में बदलाव की उम्मीद, तरलता में लगातार सुधार, और AI के चलते Nvidia Corp के शेयरों में आई तेजी के दम पर S&P में तेजी देखने को मिली है। बैंक ने कहा कि इन वजहों से बाजार में सुधार आया है।