राज्य
07-Jun-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। चौक बाजार व्यापारी संघ ने बाजार में अतिक्रमण, पार्किंग जैसी अन्य समस्याओ से अवगत कराते हुए इन परेशानियो को दूर करने की मांग कर ज्ञापन सौंपा। चौक बाजार व्यापारी संघ के अघ्यक्ष अभिषेक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चोक बाज़ार एवं आसपास के क्षेत्र में पार्किंग की विकराल समस्या है, जिसके कारण आये दिन यहॉ जाम की स्थिति बन जाती है, और त्यौहारी सीजन में यह समस्या दिन भर बनी रहती है। ऐसे समय में यदि यहॉ के रहवासी आकस्मिक बीमारी या फिर आग लगने जैसी घटना के शिकार हो जाये तो उन्हें समय पर सहायता नहीं मिल पाती, जिसके कारण बड़ी हानि हो सकती है। संघ ने इस समस्या के निराकरण के लिये मल्टिलेवल पार्किंग का निर्माण कराने के लिये पार्किंग स्थलों की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि चोक बाजार की पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये हवामहल रोड पर चिरायु के सामने, मोती मस्जिद चोराहे के पास पड़े निगम के खाली स्थान, शीश महल, पुराना कबाड़खाना और यूनानी शफाखाना के पीछे मल्टिलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा सकता है। कलेक्टर ने संघ से बातचीत के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके द्वारा बाजार का दौरा किया जायेगा और समस्याओ को हल करने के प्रयास किये जायेगें। इस मौके पर अजय अग्रवाल, राहुल गुप्ता, विकास अग्रवाल, संदीप जैन, राजेश जैन, राकेश अग्रवाल, शैलेंद्र सोनी, राकेश अग्रवाल, अनुभव चोधरी, सोनू याधव मोजूद रहे। जुनेद / 7 मई