व्यापार
07-Jun-2023
...


सेंसेक्स 350 , निफ्टी 127 ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भी खरीददारी के कारण घरेलू बाजार में ये तेजी आई है। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 350.08 अंक करीब 0.56 फीसदी बढ़कर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,196.43 तक ऊपर जाने के बाद 62,841.95 तक फिसला। इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) भी 127.40 अंक करीब 0.68 फीसदी उछलने के बाद अंत में 18,726.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,738.95 तक ऊपर जाने के बाद 18,636.00 तक फिसला जबकि गत दिवस बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से 24 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। नेस्ले इंडिया के शेयर सबसे अधिक 2.97 फीसदी तक उछले। इसके अलावा टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सेंसेक्स के सबसे अधिक 5 लाभ वाले शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में केवल 6 शेयर ही नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए। इसमें कोटक बैंक के शेयर सबसे ज्यादा करीब 1.07 फीसदी तक गिरे। वहीं नीचे आने वाले अन्य पांच शेयरों में मारुति, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर रहे। वहीं इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच ही खरीदारी से ये तेजी आई। सुबह कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150 अंक ऊपर आकर 62,988 के स्तर पर पहुंचा। वहीं पचास शेयरों वाला निफ्टी 50 अंक से बढ़कर 18,650 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था। कुल मिलाकर देखा जाये तो सभी क्षेत्रो में बेहतर प्रदर्शन दर्ज की किया गया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछले। निफ्टी आईटी, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी कंज्यूमर डयूरेबल इंडेक्स में 0.4 फीसदी तक की बढ़त रही जिससे सभी क्षेत्रों में उछाल रहा। प्री-ओपनिंग के दौरान बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सुबह सेंसेक्स 83.78 अंक की बढ़त के साथ 62,876.66 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि निफ्टी में भी 114.00 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी और ये 18,713.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। गिरजा/ईएमएस 07जून 2023