क्षेत्रीय
07-Jun-2023
...


रैली निकालकर जमकर की नारेबाजी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के बैनर तले देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मछुआ समाज का आरक्षण लागू करवाने की उठाई मांग ललितपुर। देश प्रदेश की आरक्षण सूची में मछुआ समाज को आरक्षण की धारा में स्थान मिलने के बाद भी यह आरक्षण लागू नहीं किया जा रहा, जिस कारण मछुआ समाज का उत्थान नहीं हो पा रहा है। समाज का उत्थान ना हो पाने के कारण मछुआ समाज के नेता संजय निषाद के साथ-साथ समूचा मछुआ समाज आक्रोशित और तत्काल प्रभाव से आरक्षण प्रक्रिया लागू करवाने के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतर चुका है। हालांकि मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद पूरी तरह सरकार का समर्थन कर रहे हैं और वह निर्बल इंडियन शोषित हमारा समाज आम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, जिन्होंने मछुआ समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के समक्ष आरक्षण प्रक्रिया लागू करवाने का प्रस्ताव रखा। लेकिन आरक्षण प्रक्रिया लागू ना होने से मछुआ समाज आक्रोशित हैं और वह धरना प्रदर्शन कर आरक्षण नीति को तत्काल प्रभाव से लागू करवाने के लिए शहर की सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन अनशन के माध्यम से प्रधानमंत्री गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग उठा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद की पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल पार्टी के जनपद स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने समाज को आरक्षण दिलाने के लिए प्रदेश आवाहन पर हुंकार भरी और अपनी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के लोगों को लेकर शहर की सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण लागू करवाने के लिए जमकर नारेबाजी की इसके साथ ही रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां मौजूद सक्षम अधिकारी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम आरक्षण लागू करवाने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा। दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि मछुआ समाज के साथ-साथ 66 जातियों के समूह को आरक्षण प्रक्रिया में शामिल किया गया है सभी को आरक्षण का लाभ मिल रहा है लेकिन आरक्षण में होने के बाबजूद मछुआ समाज को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग उठाई कि मछुआ समाज के उत्थान और हितों को देखते हुए आरक्षण प्रक्रिया लागू करते हुए आरक्षण का लाभ दिलाने का काम किया जाए ताकि समाज का उत्थान हो सके। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मछुआ समाज को आरक्षण में की धारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ साथ निषाद पार्टी का आभार भी जताया। मछुआ समाज में आगाह किया कि यदि जल्द से जल्द उनकी समाज के लिए आरक्षण प्रक्रिया की सुविधा नहीं मिलती है तो वह ब्रह्द धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। अब सवाल इस बात का पैदा होता है कि प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग में मंत्री के पद पर रहने वाले डॉ संजय कुमार निषाद की पार्टी के लोग शहर की सड़कों पर उन्हीं की सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे जाहिर होता है कि संजय कुमार निषाद और सरकार के बीच किसी तरह की अनबन चल रही है, जिस कारण उनकी समाज के लोगों को आरक्षण प्रक्रिया का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि मामला कुछ भी हो लेकिन उनकी समाज और पार्टी के लोग सरकार के खिलाफ ही धरना प्रदर्शन अनशन करने को मजबूर हैं, जिससे गलत संदेश जा रहा है। ईएमएस / जयेश बादल / 07 जून 2023