- सेंसेक्स 63 हजार के पार, निफ्टी 18,700 के ऊपर मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजर की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 48.54 अंकों की बढ़त के साथ 63,191.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में भी 16.10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,742.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल मिली जुली रही है। बता दें कि बुधवार को वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने से स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी रही थी और सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा उछलकर 63,000 अंक के स्तर के पार निकल गया था. कारोबारियों के मुताबिक, धातु, रियल्टी, तेल एवं गैस और औद्योगिक शेयरों में लिवाली से भी कारोबारी धारणा को समर्थन मिला था. रुपये में मजबूती से भी धारणा को बल मिला था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 350.08 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 403.55 अंक तक उछलकर 63,196.43 अंक तक पहुंच गया था। वैश्विक बाजार की बात करें तो, आर्थिक रिपोर्ट के जारी होने से पहले अमेरिकी बाजार में रातों-रात मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। वहीं एसएंडपी 500 और नेस्डेक कम्पोजिट सूचकांकों में 1 फीसदी तक की गिरावट आई। एशिया-प्रशांत में वॉल स्ट्रीट में रैली के बाद सुबह व्यापार में फिसल गए। सतीश मोरे/08जून ---