व्यापार
08-Jun-2023
...


सेंसेक्स 294 अंक, निफ्टी 91 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी होने से आयी है। आज के कारोबार के दौरान संपत्ति , आईटी और बैंकिंग के साथ ही फार्मा, एफएमसीजी और वाहन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। दिन भर के कारोबार के के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 294.32 अंक करीब 0.47 फीसदी नीचे आकर 62,848.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.85 अंक तकरीबन 0.49 फीसदी फिसलकर 18,634.55 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान ग्रेसिम , कोटक महिन्द्रा बैंक, सन फार्मा, टेक महिंन्द्रा और टाटा कंज्यूमर के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। वहीं एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कारपोरेशन और एलएंडटी निफ्टी के सबसे अधिक लाभ वाले शेयर रहे। इससे पहले गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ टाा। वहीं आज सुबह बाजार हल्की बढ़त पर शुरु हुआ। शुरुआत में सेंसेक्स 48.54 अंकों की बढ़त के साथ 63,191.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में भी 16.10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,742.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल मिली जुली रही है। गिरजा/ईएमएस 08जून 2023