राज्य
08-Jun-2023
...


भोपाल (ईएमएस)। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा एनएचडीसी को 525 मेगावाट का पम्प स्टोरेज पावर प्रोजेक्ट बनाये जाने के लिए आवंटित किया गया है। इस पम्प स्टोरेज पावर प्रोजेक्ट का निर्माण इंदिरा सागर परियोजना के मौजूदा जलाशयों (इंदिरा सागर एवं ओंकारेश्वर) का उपयोग करके बनाया जाएगा। प्रदेश की बढ़ती हुई पीक आवर्स डिमांड की आवश्यकता को देखते हुए 525 मेगावाट का पम्प स्टोरेज प्रोजेक्ट इंदिरा सागर के पास एनएचडीसी द्वारा निर्माण किया जाएगा। इस पम्प स्टोरेज प्रोजेक्ट के माध्यम से बढ़ती हुई नवीकरणीय ऊर्जा के कारण पीक आवर्स (सुबह एवं शाम) में प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी। इस पम्प स्टोरेज प्रोजेक्ट के द्वारा 1226.93 मिलियन यूनिट का उत्पादन पीक आवर्स में किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4,200 करोड़ रूपए होगी। वर्तमान में एनएचडीसी लिमिटेड के दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) तथा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन (520 मेगावाट) प्रदेश के खंडवा जिले में परिचालन में है। यहां से उत्पादित 100 प्रतिशत विद्युत मध्य प्रदेश को आपूर्ति की जाती है। एनएचडीसी अब नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के तहत् प्रदेश के सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के निर्माण के माध्यम से हरित ऊर्जा उत्पादन से प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने में संकल्पित है, जिसके तहत् प्रदेश के ऐतिहासिक शहर सांची में 8 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट तथा ओंकारेश्वर जलाशय पर 88 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है।