राज्य
28-Aug-2023
...


सम्मानित हुये सक्षम छात्र, अभिभावक बस्ती (ईएमएस)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन योजना के अन्तर्गत हरैया विकासखण्ड के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय रेवरदास के प्रांगण में सोमवार को शिक्षा चौपाल एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी, एआरपी गिरजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, रवीश कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि बड़कऊ वर्मा ने कहा कि शिक्षा चौपाल का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा को और बेहतरीन बनाना है। कहा कि सरकार निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है इस मिशन को गति प्रदान करने तथा जनसंचार की भागीदारी बढ़ाने के लिए शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। एआरपी गिरजेश बहादुर सिंह और संदीप सिंह ने अभिभावकों से संवाद करने के साथ ही विद्यालय के स्टाफ को विद्यालय को निपुण बनाने हेतु कई सुझाव दिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी और उपस्थित अतिथियों द्वारा सक्षम श्रेणी के अपने कक्षा के अनुरूप निपुण 33 बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण ने कहा कि विद्यालय के शैक्षिक स्तर को बेहतरीन करने के लिए हम लगातार शिक्षा चौपाल का आयोजन करते आ रहे हैं और जो शिक्षा में सुधार हेतु अभिभावकों का सुझाव होता है उनको सम्मिलित करते हुए विद्यालय निपुण बनाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार, डॉ वन्दना सिंह, भागीरथी यादव, अनंतराम गौतम, अनिल धर दूबे, सीता कुमारी चौधरी, अनीता वर्मा सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे। .../ 28 अगस्त 2023