राष्ट्रीय
19-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता को लेकर चलाई जा रही गंभीर चर्चाओं के बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एमपीएलबी) ने महिलाओं को पैतृक संपत्ति में हिस्सा दिलाने समेत अन्य सुधारों को लेकर बड़ा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से लोगों को शरिया कानून के अनुसार पैतृक संपत्ति में महिलाओं को हक देने के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह निर्णय रविवार को दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में महिलाओं के शोषण, भ्रूण हत्या, दहेज व घरेलू हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की गई है। ज्ञात हो कि समान नागरिक संहिता में महिलाओं को पैतृक संपत्ति में समान अधिकार की मांग भी बड़ा मुद्दा है, जबकि शरिया कानून के अनुसार मुस्लिम समाज में पैतृक संपत्ति में से 25 प्रतिशत पर ही बेटी का अधिकार है। इसे लेकर कई मुस्लिम महिलाओं तथा संगठनों ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए विधि आयोग को अपने सुझाव भेजे हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एमपीएलबी) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार कई मामलों में देखा जा रहा है कि शरिया के अनुसार तय संपत्ति अधिकार भी बेटी को नहीं मिल रहे हैं। इसी तरह, बेटे की संपत्ति में मां तथा पति की संपत्ति से विधवा को हिस्से से वंचित करने के मामले आ रहे हैं।