खेल
19-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेने के ‎लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस बार दो मैचों के ‎लिए कुलदीप यादव को भी बाहर रखा गया है, इसके पीछे की वजह रो‎हित शर्मा ने बताई हैं। बता दें ‎कि दोनों देशों के बीच 22 सितंबर से 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए एक दिन पहले ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ। जैसा कि पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गजों को आराम दिया जाएगा, वैसा ही हुआ। रोहित, विराट, हार्दिक के अलावा कुलदीप यादव को भी पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है। कुलदीप को रेस्ट देने के फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कुलदीप एक रिदम वाले गेंदबाज हैं, यह हम सभी जानते हैं लेकिन हमने कई चीजों के बारे में सोचा और यह फैसला लिया। उनकी गेंदबाजी अच्छी चल रही है, जैसा कि अजीत ने कहा कि हमें खिलाड़ियों को मौका देना होगा, खासकर उन लोगों को जो एशिया कप में महज 1 मैच खेले और विश्व कप की टीम में भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम पिछले डेढ़ साल से कुलदीप पर नजर रख रहे हैं। इसलिए हम उन्हें ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहते हैं। वह आखिरी मैच के लिए वापस आ रहा हैं। इसके कई कारण हैं। ये हमारे लिए अच्छा फैसला है। उन्हें दो मैचों के लिए बाहर बैठना और तीसरा खेलना है। रा‎हित शर्मा ने कहा ‎कि हमारे पास विश्व कप के शुरू होने से पहले दो प्रैक्टिस मैच भी हैं, इसलिए वो आसानी से फिर लय हासिल कर लेंगे। पहले 2 मैचों के लिए टीम में केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शा‎मिल ‎किए गए हैं। जब‎कि तीसरे मैच के लिए टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शा‎मिल ‎किया गया है। इसी तरह वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा को शा‎मिल ‎किय गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला पहला वनडे- 22 सितंबर को मोहाली में होगा, जब‎कि दूसरा वनडे- 24 सितंबर को इंदौर में होगा। इसी तरह तीसरा वनडे- 27 सितंबर को राजकोट में होगा। महेश/ ईएमएस 19 ‎तिसंबर 2023