व्यापार
21-Sep-2023
...


- सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी 19800 के नीचे मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजार से ‎मिले कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 410 अंक गिरकर 66,400 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 115 अंक टूटकर 19,800 के नीचे आ गया है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 796 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी में भी 232 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी 20,000 के स्तर से नीचे आ गया। वहीं अमेरिकी बाजारों में ‎गिरावट देखी गई। नैस्डैक 1.5 प्रतिशत गिर गया और एसएंडपी 500 में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि डाउ जोन्स में 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। एशियाई बाजार में, जापान का निक्केई, हैंग सेंग, स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी और ताइवान लगभग 1 प्रतिशत नीचे कारोबार करते दिखे। सतीश मोरे/21‎सितंबर ---