व्यापार
21-Sep-2023
...


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान दिन प्रतिदिन आसान होता जा रहा है। पहले क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिली, अब मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने प्‍लेटफॉर्म के जरिये भुगतान का दायरा बढ़ा दिया है। ग्राहक के पास पेटीएम-फोनपे जैसे ऐप नहीं हैं और क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी साथ नहीं लाए, तो भी इस मैसेजिंग ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगि। वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने ऐलान किया कि अपने यूजर्स के लिए पेमेंट की सर्विस और आसान बनाया जा रहा है। इसके लिए पेयू और रोजरपे जैसी ग्‍लोबल पेमेंट कंपनियों से हाथ मिलाया है। अब वॉट्सऐप के जरिये यूजर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या सभी तरह के यूपीआई ऐप का भी इस्‍तेमाल कर सकेंगे। इस तैयारी के साथ कंपनी ने फोनपे और पेटीएम जैसे यूपीआई प्‍लेटफॉर्म ‎की चुनौतियां और बढ़ा दी हैं। वॉट्सऐप ने इससे पहले स्‍ट्राइप के साथ करार करके दो देशों में कारोबार को भुगतान करने के लिए इस तरह की सुविधा शुरू कर दी है। सिंगापुर और ब्राजील में वॉट्सऐप प्‍लेटफॉर्म के जरिये यूजर्स यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्‍तेमाल शुरू कर चुके हैं। मुंबई में एक वर्चुअल इवेंट में मेटा के फाउंडर और सीईओ जुकरबर्ग ने कहा था कि भारतीय यूजर्स के लिए वॉट्सऐप के जरिये भुगतान की सुविधा और आसान बनाया जाएगा। इस प्‍लेटफॉर्म पर उन्‍हें मनचाहे मोड से पेमेंट की सुविधा मिलेगी। वॉट्सऐप ने एक नया फीचर फ्लोज लांच किया। इस फीचर के जरिये चैटबॉक्‍स में ही ग्राहक को अकाउंट खोलने, खानी डिलीवरी करने के लिए मेन्‍यू और ऑर्ड की सुविधा, एयरलाइंस में चेक इन और सीट ऑप्‍शन चुनने जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। सतीश मोरे/21‎सितंबर ---