पांढुर्णा में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण, आदित्य ठाकरे बोले- छिंदवाड़ा (ईएमएस) । छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने आए शिवसेना (उद्धव गुट) नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, कमलनाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है? मुझे आपको वापस सीएम की कुर्सी पर देखना है। मध्यप्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है। जनसभा में उन्होंने मंच से 2014 से पहले और अभी के गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम जनता से पूछे। इंडिया का जिक्र करते हुए भाजपा को घेरा। पांढुर्णा के एमपीएल ग्राउंड में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा अब नया मुद्दा ला रही है- सनातन धर्म। यह पहली बार है, जब महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता मध्यप्रदेश में एक साथ नजर आए। दोनों दल इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा हैं। पहली बार इस गठबंधन के नेता के साथ कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में मंच साझा किया है। मंच पर छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे। कमलनाथ जी सभी को अपना मानते हैं आदित्य ठाकरे ने स्पीच की शुरुआत में कमलनाथ को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी सभी को अपना मानते हैं। जब मैं मंत्री था, महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी और उसके बाद भी, कमलनाथ जी का फोन आता था। पूछते थे- सब ठीक चल रहा है न, कांग्रेस साथ में है न... इसे ही रिश्ता और प्यार कहते हैं। यह प्यार मैंने महसूस किया है। भारत सनातन धर्म का देश कमलनाथ ने कहा कि भाजपा और इसकी राजनीति को पहचानने का समय आ गया है। 2014 में लंबी - चौड़ी बातें की, 19 में राष्ट्रवाद- सर्जिकल स्ट्राइक, अब ये ध्यान मोडऩे के लिए मुद्दा ला रहे हैं सनातन धर्म। रोज सनातन धर्म की बात करेंगे। भारत सनातन धर्म का देश है। क्या मुझे खड़े होकर यहां कहना पड़ेगा कि मैं पुरुष हूं, यह तो अपने आप में स्वाभाविक बात है। इनकी राजनीति बांटने की राजनीति है।