-सोत नदी पुनर्जीवन, अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी व कोबरा जैसे अभियान को बताया अनुकरणीय -भारत इंडिया-मिडिल ईस्ट-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर और इकोनॉमिक कॉरिडोर को बताया विश्व व्यापार का आधार नईदिल्ली (ईएमएस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने अफ्रीकी संघ को जी-20 ब्लॉक का स्थायी सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया । रविवार को आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रस्तावित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा भी वैश्विक व्यापार की आधारशिला बनने के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत व्यापार-कारोबार का बहुत बड़ा माध्यम उस समय दुनिया में सिल्क रूट की चर्चा होती थी। आधुनिक दौर में भारत इंडिया-मिडिल ईस्ट-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर और इकोनॉमिक कॉरिडोर के माध्यम से सैकड़ों वर्षों तक विश्व व्यापार का आधार बनने जा रहा है। कार्यक्रम के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 की सफलता और जी-20 के शानदार आयोजन को गौरवशाली क्षण बताया। दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान -3 की सफल ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के लाइव-स्ट्रीमिंग वीडियो को 80 लाख से अधिक बार देखे जाने की उपलब्धि पर उन्होंने लोगों को बधाई दी । पर्यटन को रोजगार का बड़ा क्षेत्र बताते हुए प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर को मनाये जाने वाले विश्व पर्यटन दिवस पर भारत विविधता दर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारत में अब वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की संख्या 42 हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 में एक लाख से ज्यादा प्रतिनिधि भारत आए जो यहां की विविधता, अलग-अलग परम्पराएं, भांति-भांति का खानपान और हमारी धरोहरों से परिचित हुए. यहां आने वाले प्रतिनिधि अपने साथ जो शानदार अनुभव लेकर गए हैं, उससे टूरिज्म का और विस्तार होगा। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नैनीताल जिले के दर्जन भर गांवों में फैली अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी जिक्र करते हुए कहा कि दुर्गमतम इलाकों में भी इसके जरिए बच्चों तक नि:शुल्क पुस्तकें पहुंच रही हैं । पीएम मोदी ने राजस्थान के सुखदेव भट्ट जी और उनकी टीम द्वारा जीव संरक्षण के लिए पुष्कर में किये गये कार्य को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि कोबरा नामक यह टीम खतरनाक सांपों का रेस्क्यू भी करती है। भारतीय संस्कृति और संगीत के वैश्वीकरण पर चर्चा करते हुए इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय जर्मनी की 21वर्षीया कैसमी के बारे में बताया। डिजिटल टेक्नोलॉजी और ई-बुक्स के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने अभिभावकों से पुस्तकों के प्रति बच्चों को प्रेरित करने को कहा। यूपी के सम्भल में सोत’ नदी को पुनर्जीवित करने की को अनुपम बताते हुए उन्होंने जन-भागीदारी और सामूहिकता के संकल्प को अनुकरणीय बताया। गौरतलब है कि मन की बात कार्यक्रम पीएम मोदी को पूरे भारत से प्रेरक जीवन की कहानियां साझा करने, मौजूदा राष्ट्रीय घटनाओं पर चर्चा करने, उपलब्धियों को पेश करने का एक मंच मुहैया करता है। राकेश/ईएमएस/24 सितम्बर