खेल
24-Sep-2023
...


हांगझू (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पर है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात दे दी। इस तरह से 25 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। क्रिकेट को तीसरी बार गेम्स में जगह मिली है, लेकिन भारतीय टीम पहली बार उतर रही है। सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पहले खेलकर पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 75 रन ही बना सकी। जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य को 17वें ओवर में 4 विकेट पर हासिल किया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला भी सोमवार को होना है। बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवरों में 51 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में भारतीय महिला टीम ने लक्ष्य को 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने 17, तब जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 20 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उदेशिका प्रबोधिनी ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान को 75 रन पर रोक दिया। ओपनर बल्लेबाज शावल जुल्फिकार ने सबसे अधिक 16 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने हर्षिथा समाराविक्रमा ने 23 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी। कप्तान चमारी अटापट्‌टू ने 14 और निलाकशी डिसिल्वा ने नाबाद 18 रन बनाए। मैच में अभी 21 गेंद का खेल बाकी था। एशियन गेम्स में पुरुष कैटेगरी के मुकाबले में 27 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान मिली है। रैंकिंग के कारण भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरेगी। भारत का क्वार्टर फाइनल 3 अक्टूबर को होना है। वहीं सेमीफाइनल 6 अक्टूबर को, फाइनल 7 अक्टूबर को होगा। आशीष दुबे/ 24 सितम्बर 23