खेल
25-Sep-2023
...


कोलंबो(ईएमएस)। : भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने साल 2011 में संपन्न विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ एमएस धोनी के विजयी क्षण का स्मरण करते हुए कहा कि वह एक बार फिर इस सुखद स्मृ‎ति की पुनरावृ‎त्ति चाहते हैं। राहुल ने बताया कि जब टीम इंडिया ने विश्व कप जीता तो मैं बेंगलुरु में था और कुछ दोस्तों के साथ खेल देख रहा था। मुझे याद है जब हमने 2 विकेट जल्दी खो दिए थे तो हम सभी ने सोचा था कि खेल ख़त्म हो गया है। बाद में जब हम जीत गए तो देश में हर कोई जश्न मना रहा था। यह हम भारतीयों के लिए गर्व का क्षण था उम्मीद है इसे हम दोहरा सकेंगे। वहीं, बल्लेबाजी दौरान रणनीति के बारे में पूछे जाने पर केएल राहुल ने कहा कि मुझे पता था कि जब मैं टीम में लौटूंगा, तो मुझे विकेट बचाकर रखना होगा और बल्लेबाजी करनी होगी। इसलिए मैंने अपनी फिटनेस पर ध्यान ‎दिया। मैदान पर चुनौतियों का सामना करने के ‎लिए हम प्रशिक्षण और अभ्यास की कोशिश करते हैं। उल्लेखनीय है ‎कि राहुल ने अपने वनडे करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के रूप में की थी लेकिन साल 2019 में आखिरी विश्व कप के बाद उन्हे मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में सफलता मिली। राहुल ने कहा ‎कि जब मध्य क्रम में बल्लेबाजी का अवसर हो तो उसके अनुसार कार्य करने की आवश्यकता होती है। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे मध्य क्रम में समझने और अनुकूलन करने के लिए पर्याप्त अवसर मिले हैं। नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करना ज्यादा अलग नहीं है लेकिन ओपनिंग और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने में बड़ा अंतर है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया ‎कि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना भारतीय टीम के लिए अच्छी तैयारी है। यह श्रृंखला इस संबंध में महत्वपूर्ण होगी कि प्रत्येक टीम अपने कौशल को श्रेष्ठता के साथ प्रस्तुत करेगी। राकेश/ईएमएस 25 सितम्बर 2023