इन्दौर (ईएमएस) आगामी विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के लिए जिस पोस्टर संस्कृति को बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है शायद उससे प्रेरित हो इन्दौर में क्षेत्रीय समस्या से त्रस्त शहर के एक क्षेत्र विशेष के रहवासियों ने निगम की लापरवाही को उजागर करने के लिए महापौर के पोस्टर लगा दिये हैं जिस पर उन्होंने महापौर को लापता बताया है। इंदौर शहर में लगे इन पोस्टरों पर ‘भानगढ़ रोड की जनता पुछिंग, महापौर जी क्यों हो मिसिंग ?’ लिखा हुआ है। मामले में जानकारी देते भानगढ़ क्षेत्र वासियों ने बताया कि क्षेत्र की कई कॉलोनियों के रहवासी मुख्य सड़क के खराब होने से परेशान हैं। महापौर से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुध नहीं ली गई। नगर निगम इंदौर के झोन क्रमांक 5 के अंतर्गत यह भानगढ़ का क्षेत्र आता है जहां रोड की स्थिति खराब होने से लंबे समय से रहवासी परेशान है। बताया यह भी जा रहा है कि यह रोड बहुत समय पहले ही सैंक्शन हो चुकी है लेकिन इस पर काम अब तक नहीं शुरू होने के कारण परेशान रहवासियों का गुस्सा अब इस तरह फूट पड़ा कि क्षेत्र के रहवासियों ने क्षेत्र में पोस्टर लगा दिए जिस पर लिखा है - भानगढ़ रोड की जनता पुछिंग, महापौर जी क्यों हो मिसिंग। रहवासियों का कहना है कि रोड की हालत इतनी खराब है कि इस पर आए दिन एक्सीडेंट होते हैं, जिस कारण हादसे विवाद और मारपीट की स्थिति बन माहौल खराब होने लगता है। कई बार महापौर और निगम के अधिकारियों से इस सड़क को लेकर शिकायत की हुई है। लेकिन कोई भी इस सड़क को ठीक करने में मदद नहीं कर रहा है। हालांकि पोस्टर लगाने से पहले रहवासियों ने भानगढ़ रोड पर जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन स्थल पर एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने पहुंचकर रहवासियों को आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को वह महापौर के सामने रखेंगे। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। और पोस्टर लगाते महापौर हे सवाल पूछा।