खेल
25-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंदौर वनडे में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया पर जीत में श्रेयस अय्यर का बड़ा योगदान रहा। नंबर 3 पर ‎विराट की जगह खेलने के ‎लिए उतरने के सवाल पर श्रेयस ने कहा ‎कि उन्हें बस खेलना और रन बनाना है, नंबर से कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा ‎कि ‎विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं, उनसे नंबर 3 स्थान छीनने की कोई संभावना नहीं है। बता दें ‎कि श्रेयस ने तीसरे ओवर में ही विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आकर बेखौफ क्रिकेट खेली और शतक लगाया। श्रेयस को शुभमन का भी साथ मिला। दोनों ने शतक तो केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाकर टीम को 399 तक पहुंचाया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 99 रन से मैच गंवा दिया। मैच में श्रेयस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। श्रेयस के तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आंकड़े बेहद शानदार है। वह अब तक 11 पारियों में इस नंबर पर 58 की औसत से 642 रन बना चुके हैं। इसलिए मैच के बाद जब एंकर ने उनसे 3 नंबर से विराट कोहली को हटाने बाबत पूछा तो श्रेयस ने मजेदार जवाब दिया। प्लेयर आफ द मैच बने श्रेयस अय्यर ने पहले अपनी पारी पर बात करते हुए कहा कि यह एक रोलरकोस्टर था। आज शानदार लग रहा है। मेरी टीम के साथी, दोस्त और परिवार मेरे समर्थन के लिए वहां मौजूद थे। वहीं, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने बाबत श्रेयस ने कहा कि मैं लचीला हूं। किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, चाहे मेरी टीम को कुछ भी करना पड़े। विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं, उनसे नंबर 3 स्थान छीनने की कोई संभावना नहीं है। मुझे बस स्कोर करते रहना है। महेश/ ईएमएस 25 ‎सितंबर 2023