राज्य
25-Sep-2023
...


इंदौर (ईएमएस) पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची श्राद्ध पक्ष में आई थी इस बार भी अभी तक सूची पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। संभावना जताई जा रही है कि पहली सूची श्राद्ध पक्ष में ही आ पाएगी। सनातन हिन्दू मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में कोई नया या शुभ काम नहीं किया जाता है। राजनीतिक दल भी इसी को मानते हैं, लेकिन अब चुनाव आचार संहिता में ज्यादा समय नहीं बचा है और सभी राजनीतिक दल विशेषकर कांग्रेस और भाजपा जल्द से जल्द अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित करना चाहते हैं। कांग्रेस की आज बैठक होने वाली है और इसमें अधिकांश नाम पर सहमति बनने की संभावना नजर आ रही है। भोपाल से इशारा किया गया है कि सूची में आने वाले नामों की घोषणा दिल्ली से होगी, लेकिन चुनाव लड़ने वालों को हरी झंडी दे दी जाएगी, ताकि वे तैयारी शुरू कर सके। चार दिन बाद श्राद्ध पक्ष शुरू होने वाले हैं। कांग्रेस के कुछ बड़े नेता चाह रहे हैं कि श्राद्ध पक्ष के पहले एक सूची जारी कर दी जाए, पिछली बार श्राद्ध पक्ष में ही सूची घोषित की गई थी और सरकार बनने के बाद भी गिर गई थी। दिल्ली में बैठे हाईकमान नेता इस बात को नहीं मानते हैं। भोपाल के कांग्रेस पदाधिकारी का कहना है कि पूरी कोशिश है कि चार दिन में ही पहली सूची घोषित कर दी जाए। इस सूची में करीब डेढ़ सौ नाम रखे जा सकते हैं।