व्यापार
25-Sep-2023
...


सेंसेक्स और निफ्टी में दिन भर रहा उतार-चढ़ाव मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज हुई। सोमवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 15 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी सपाट रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 14.54 अंक की मामूली बढ़त के साथ 66,023.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,225.63 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,764.03 तक आया। वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सपाट रहा। इसमें केवल 0.30 अंक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,674.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,734.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,601.55 तक आया। सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा बजाज फाइनेंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 4.45 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा आईसीआईसी बैंक,एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, मारुति, नेस्ले इंडिया, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड भी लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.42 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक,एसबीआई, रिलायंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, टेक मिहंद्रा, एचयूएल, आईटीसी और भारती एयरटेस नुकसान में रहे। आशीष दुबे / 25 सिंतबर 2023