मुंबई (ईएमएस)। दर्शकों का उत्साह किसी फिल्म को लेकर तब देखने को मिलता है, जब फिल्म रिलीज ही नहीं हुई हो और उसकी एडवांस बुकिंग शुरु हो जाए। ऐसा ही कुछ फिल्म फुकरे 3 को लेकर भी हो रहा है। इसके शो की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आगामी ब्लॉकबस्टर फुकरे 3 के प्रशंसक आज से फिल्म को देखने के लिए अपनी सीटें बुक कर सकते हैं। फिल्म की रिलीज में बस चार दिन बचे हैं, और दर्शकों का उत्साह एक अलग लेवल पर पहुंच गया है। फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है, जिससे प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं। उन्होंने लिखा है कि ये पारिवारिक फिल्म की एडवांस बुकिंग अब शुरु हो गई है, अभी अपने टिकट बुक करें। गौरतलब है कि फुकरे सीरीज़ का बहुप्रतीक्षित तीसरा इन्सटॉलमेंट कॉमेडी, रोमांच और ड्रामा की एक रोलरकोस्टर कहानी है। यह पूरी तरह से मनोरंजन का वादा करती है, जिसमें निराशा के लिए कोई जगह नहीं है। जैसे की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, फिल्म लवर्स अपने टिकट बुक करने के लिए रेस में शामिल हो चुके हैं, वह चांस नहीं लेना चाहते हैं कि वे फुकरे 3 के रोमांच को देखने से चूकें। एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसकी सह-स्थापना रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने की थी, ने समय-समय पर जेडएनएमडी, दिल चाहता है और कई अन्य जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है। महेश/ईएमएस 27 सितम्बर 2023