खेल
राजकोट (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ यहां तीसरे एकदिवसीय मैच में तेज गरमी से परेशान नजर आये। यहां तक की एक समय उन्हें चक्कर आने का अहसास हुआ। जिसके बाद उनके लिए कुर्सी मंगवानी पड़ी। इस मैच में ब्रेक के दौरान स्मिथ को राहत पहुंचाने के लिए पवेलियन से कुर्सी भेजी गयी। इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उनके सिर पर बर्फ रखी तो जबकि दूसरे ने उन्हें हवा करी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने अच्छी पारियां खेली। जिससे टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही। गिरजा/ईएमएस 27सितंबर 2023