क्षेत्रीय
27-Sep-2023


पदाधिकारी बोले 2 अक्टूबर से शासन की नीतियों के खिलाफ करेंगे सत्याग्रह छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शासकीय सेवकों की शासन से नाराजगी में लगातार इजाफा होता जा रहा है। विद्युत कंपनी में यूनाइटेड़ फोरम फॉर पावर एम्लाइज एंव इंजीनियर ,अभियंता संघ के पावर एम्पलाइज और विद्युत पेंसनर्स संघ ने हडताल का फैसला लिया है। बुधवार को सभी ने सांकेतिक बहिष्कार किया है। यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर के प्रदेश सचिव प्रभुनारायण नेमा ने बताया कि विधुत अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगे के लिए निरन्तर संघर्षरत है जिसमें प्रमुख रूप से पेंशन के भुगतान हेतु सुनिश्चित व्यवस्था एवं ट्रेजरी से पेंशन का भुगतान के साथ साथ ओल्ड पेंसन लागू करने,मध्यप्रदेश शासन में लागू चतुर्थ वेतनमान के आदेश को यथा आवश्यक परिवर्तन सहित विद्युत कंपनियों द्वारा तुरंत लागू किये जाने,वेतन में पे स्केल ओ 3 को सुधार कर वेतन विसंगति को समाप्त करने,मध्यप्रदेश विदयुत मण्डल के पेंशनर्स के 4 प्रतिशत डीआर के आदेश तुरंत किये की प्रमुख मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जंयती पर वे फव्वारा चौक स्थिति गांधी प्रतिमा के पास सत्याग्रह करेंगे। इसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। ईएमएस/मोहने/ 27 सितंबर 2023