खेल
27-Sep-2023


राजकोट (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को भारत को 66 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 352 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने इस तरह से तीन मैच की यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रवींद्र जडेजा ने 35 और केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने आए और 18 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में बुधवार को यहां सात विकेट पर 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चोटी के चार बल्लेबाजों डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (81 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (छह ओवर में 48 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया। सुबोध\२७\०९\२०२३