:: समाज में संयुक्त परिवार को बढ़ावा देने, अष्ट लक्ष्मी एवं होनहार वंशजों के लिए प्रेरक और प्रभावी आयोजन होगा :: इन्दौर (ईएमएस)। अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रश्री कपल्स ग्रुप के तत्वावधान में शुक्रवार 29 सितम्बर को सायं 6 बजे से रवीन्द्र नाट्य गृह में ‘अग्रसेन- माधवीजी के होनवार वंशज’ एवं अष्टलक्ष्मी जैसे अनूठे और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रुप की संस्थापक स्वाति-राजेश मंगल, अध्यक्ष शीतल-रवि अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान वसुधैव कुटुम्बकम अवार्ड, अग्रसेन-माधवीजी के साहित्य पर आधारित प्रश्नावली, वेशभूषा स्पर्धा, धमाकेदार अष्टलक्ष्मी की प्रस्तुति जैसे अनूठे आयोजन भी होंगे। परिवार की चार पीढियां एक साथ रहने वाले समाज बंधुओं के लिए पहली बार वसुधैव कुटुम्बकम अवार्ड का यह आयोजन इसलिए भी अनूठा है कि इसमें चार पीढ़ी के लोग यदि एक साथ रहते हैं तो वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर निर्णायकों के प्रश्नों के उत्तर देकर वसुधैव कुटुम्बकम अवार्ड जीत सकते हैं। कार्यक्रम में आने वाले ऐसे चार पीढ़ियों वाले सदस्यों को अपने परिवार की जानकारी रवीन्द्र नाटय गृह के प्रवेश द्वार पर रखे बाक्स में डालना होगी। निर्णायक उक्त जानकारी के आधार पर ही अपना निर्णय देंगे। समाज में संयुक्त परिवार को प्रोत्साहन देने की दिशा में यह अनूठा आयोजन होगा। इसके अलावा अष्टलक्ष्मी की धमाकेदार स्पर्धा भी होगी और लकी ड्रा में अनेक पुरस्कार जीतने के अवसर भी मिलेंगे। कार्यक्रम में सपना-कुलभूषण मित्तल, मंजू-पवन सिंघल, श्वेता-प्रवेश अग्रवाल, उषा-राजेश बंसल, सीता-जगदीश बाबाश्री, निधि-पवन सिंघानिया, शिवानी-अविनाश अग्रवाल, राजकिरण-राजेन्द्र समाधान एवं किरण-अतुल बंसल भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम समाज के आमंत्रित बंधुओं के लिए है। कार्यक्रम में समाज के नवरत्न के रूप में सर्वश्री विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया, कुलभूषण मित्तल, राजेश गर्ग केटी, पवन सिंघल एवं अविनाश ओएस्टर को प्लेटीनम, डायमंड, गोल्डन एवं सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, संजय शुक्ला, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, जीतू पटवारी, आकाश विजयवर्गीय, विशाल पटेल एवं निगम सभापति मुन्नालाल यादव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023