:: हजारों दीपों से जगमग होगा मंदिर परिसर, महिला मंडल देगी भजनों की प्रस्तुतियां :: इन्दौर (ईएमएस)। साउथ तुकोगंज स्थित श्री दिगंबर जैन समवशरण मंदिर में तीर्थंकरों की महाआरती का आयोजन गुरूवार 28 सितंबर को शाम 8 बजे से किया जाएगा। समवशरण मंदिर में होने वाली इस महाआरती के लिए इन्दौर सहित अन्य शहरों से भी दिगंबर जैन समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। महाआरती आयोजक राहुल जैन (स्पोर्ट्स वर्ल्ड) ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर दिगंबर जैन समवशरण मंदिर में महाआरती का विशेष आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों दीपों से समाज बंधु तीर्थंकरों की महाआरती करेंगे। वहीं मंदिर परिसर को भी हजारों दीपों से जगमग किया जाएगा। कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज की महिला मंडलियों द्वारा भजनों की विशेष प्रस्तुतियां भी इस दौरान दी जाएगी। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023