राज्य
27-Sep-2023


इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिले में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को समस्त मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने निर्देश दिये हैं कि इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाये। इस दिन जिले में सभी मदिरा दुकानें, आहारगृह यथा एफ.एल. 2,3,4 एवं एफ.एल.-6.7.9ए, 10 ए एवं, 10बी, बी, बी-3, बी-3 में एफ.एल.-9क वाईन के फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट) तथा देशी/विदेशी मद्य भंडागार का संचालन बंद रहेगा। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023