क्षेत्रीय
19-Nov-2023
...


टीकमगढ़ (ईएमएस)। विधानसभा चुनाव के पूर्व छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी से कुचल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था वहीं मतदान के दूसरे दिन टीकमगढ़ जिले के समीपस्थ निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहनगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता ने बौखला कर कांग्रेसियों पर प्राण घातक हमला बोल दिया है। जिससे फरियादी पक्ष घायल होकर उपचार करवाने के लिए मजबूर हो गया है। हालांकि पुलिस ने आनन फानन में मामला कायम करते हुए हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल प्रभू खटीक ने बताया कि वह ब्लॉक कांग्रेस के पद का दायित्व का निर्वाहन कर रहा है। जिसके साथ पृथ्वीपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव एवं जतारा विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार हरिशंकर खटीक के करीबी अंशुल खटीक द्वारा उस पर जानलेबा हमला किया गया है। फरियादी प्रभू खटीक ने बताया कि हमलावरों का कहना था कि तुमने कांग्रेस का प्रचार क्यों किया। बस इतनी सी बात को लेकर मेरे एवं मेरे साथ कुछ अन्य लोगों पर उक्त लोगों द्वारा मारपीट कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर भाजपा नेता अंशुल खटीक ने विवाद किया था। रात में बस स्टैंड से वह अपने घर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान बनखेरा मोहल्ला में अंशुल खटीक ने अपने साथियों के साथ रोककर लाठी डंडे से मारपीट कर दी। इस मारपीट की घटना में पीठ, हाथ व पैर में गंभीर आईं हैं। मुझे बचाने आए ग्रामीण जानकी आदिवासी, नीलेश वंशकार भी इस मारपीट की घटना में घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही प्रभू खटीक के परिजन और ग्रामीण तत्काल घायलों को लेकर थाने पहुंचे। जहां से सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मोहनगढ़ थाने पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी और वहीं पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। रात 10 बजे तक ग्रामीणों की भीड़ थाने के पास जुटी रही। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज : जब इस संबंध में मोहनगढ़ थाना प्रभारी रामसिंह गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी अंशुल खटीक सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने धारा 307, 323, 294, 506, 34 सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा सभी आरोपी फरार बताए गए हैं।