व्यापार
20-Nov-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने की वायदा कीमतों की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। लेकिन बाद में चांदी के भाव में भी सुधार दिखाई दिया। सोने के वायदा भाव 60,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। चांदी के वायदा भाव 73,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा कीमतों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सोने के वायदा भाव की सोमवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट सोमवार को 6 रुपये की तेजी के साथ 60,719 रुपये के भाव पर खुला। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सोमवार को सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट सोमवार को 143 रुपये की गिरावट के साथ 72,997 रुपये के भाव पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। कॉमैक्स पर सोना 1980.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1984.70 डॉलर था। कॉमैक्स पर चांदी के वायदा भाव 23.78 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.85 डॉलर था। आशीष दुबे / 20 नवबंर 2023