राज्य
25-Nov-2023
...


-चार्जशीट से नाम हटाने के बदले जीटीओ से मांग रहा था 40 हजार भोपाल, (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने बीएसएनएल के जनरल मैनेजर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। जनरल मैनेजर बीएसएनएल के सुलतानिया रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस में पदस्थ है। जीएम के खिलाफ बीएसएनएल के ही जेटीओ (जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर) अवध साहू ने शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर ही सीबीआई ने कार्रवाई की है। जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह ने आरोप पत्र (चार्जशीट) से नाम हटाने के एवज में जेटीओ अवध साहू से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। नहीं देने के एवज में कार्रवाई की धमकी दी जा रही थी। शिकायत की जांच के बाद सीबीआई ने कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने 15 हजार रुपए पहली किश्त के तौर पर लेते हुए आरोपी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। रिश्वत खोर जनरल मैनेजर धरपकड़ के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया था।