मनोरंजन
27-Nov-2023
...


-फिल्म के ट्रेलर पर फैंस लुटा रहे खूब प्यार मुंबई (ईएमएस)। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ में बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर खूंखार अवतार से फैंस का दिल जीतेंगे। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस दौरान रणबीर ने कई ऐसे सवालों के जवाब दिए कि वह सुर्खियों में छा गए हैं। रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’में उनके अलावा रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।हाल ही में रिलीज किए गए ट्रेलर में भी जिस तरह के एक्शन सीन, अलग-अलग हथियार दिखाए गए हैं उन्हें देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सींस देखने को मिलेंगे। खासतौर पर रणबीर कपूर के फैंस उनका एंग्री यंगमैन वाला लुक काफी पसंद कर रहे हैं।सामने आए ट्रेलर ने दर्शकों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ा दी है। हाल ही ट्रेलर लॉन्च पर रणबीर ने अपनी पत्नी आलिया को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि वह चर्चा में आ गए हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणबीर ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कहा, ‘यह एक एडल्ट रेटेड ‘कभी खुशी कभी गम है’ रणबीर ने यह भी बताया कि वह जब इस तरह के इंटेंस किरदार निभाने के बाद जब अपने घर जाते हैं तो उन्हें बहुत सुकून मिलता है। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वअगर वह अपने इस किरदार की ही तरह अपने घर जाएंगे तो उनकी पत्नी आलिया भट्ट उन्हें बहुत मारेंगी।अपने बारे में उन्होंने कहा कि वह घर में बहुत अलग इंसान हैं।वह कभी भी अपने काम को अपने घर नहीं लेकर जाते हैं।अगर मैं घर जाकर भी अपने किरदार की तरह रिएक्ट करूं तो मेरी बीवी मेरी बहुत पिटाई करेंगी।‘अपनी बात आगे रखते हुए एक्टर ने कहा, ‘इस कैरेक्टर को स्विच ऑन और स्विच ऑफ करना मेरे लिए बहुत अहम था, जब मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रहा था।तब तक मैं एक बेटी का पिता बन चुका था। मैं शूटिंग पर जाकर अपना काम पूरा करता था और उसके बाद घर जाता था फिर…घर जाकर अपनी बेटी को देखना मेरे लिए किसी सपने के जैसा होता था।हर एक्टर को अच्छा लगता है जब उसका काम आसानी से हो जाता है।इस फिल्म को पूरा करने के लिए हमें सिर्फ 100 दिनों तक शूट करना पड़ा था.’ बता दें कि रणबीर कपूर के फैंस उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।ट्रेलर देखकर तो उनके फैंस की एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है।फिल्म को ए (एडल्ट) सर्टिफिकेट मिला है।