लेख
28-Nov-2023
...


केंचुआ की दशा देखकर कभी हंसी आती है तो कभी रोना। बेचारा केंचुआ [ जिसे मै सम्मान से भूमिनाग कहता हूँ ] लोकलाज की फ़िक्र किये बिना अपने मालिक के इशारों पर नर्तन कर रहा है । केंचुआ का असल मालिक संविधान है लेकिन उसे ऐसा नहीं लगत। केंचुआ संविधान को नहीं बल्कि दिल्ली की कुर्सी पर बैठे भगवान को अपना मालकी समझता है। पांच राज्यों के चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू करने के बाद केंचुआ या तो शीतनिद्रा में रहा या फिर उसने अपने मालिक का हुक्म बजाया। राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान जिसके मुंह में जो आया सो बोला लेकिन केंचुआ का नोटिस जारी हुआ कांग्रेस के राहुल गांधी के नाम। केंचुआ ने राहुल से पूछा कि उन्होंने माननीय लोगों को पनौती और जेबकतरा क्यों कहा ? राहुल को नोटिस जारी होना चाहिए था लेकिन औरों के ऐसे शब्दों को लेकर केंचुआ ने खुद ही कोई नोटिस नहीं लिया। चुनाव प्रचार के दौरान माननीय ने झारखंड जाकर ,मथुरा जाकर चुनाव प्रचार किया लेकिन केंचुआ मौन रहा,उसने न कुछ सुना न कुछ देखा । बिलकुल मूँदहु आँख ,कतहु कछु नाहीं की तर्ज पर । दरअसल केंचुआ की न रीढ़ है और न नख-दन्त । बेचारा जमीन पर घिसट-घिसटकर चलता है। तुलसीदास ने भले ही केंचुआ को भूमिनाग कह दिया हो किन्तु केंचुआ नाग की भांति न खड़ा हो सकता है और न फुफकार सकता है। केंचुआ की अपनी सीमाएं हैं। शेषन जैसा केंचुआ कभी-कभी गलती से अवतार लेता है। तेलंगाना में केंचुआ ने बेशर्म नर्तन किया ही । तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे लोगों ने शिकायत की तो राज्य सरकार की रायथू बंधु योजना पर रोक लगा दी लेकिन मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना पर रोक नहीं लगाईं। जाहिर है कि तेलंगाना में केसीआर की सरकार है मध्य्प्रदेश में नही। मध्यप्रदेश में मामा की सरकार है और मामा मालिक की बिरादरी से आते हैं। केंचुआ अपनों के खिलाफ सक्रिय कैसे हो सकता है ? केंचुआ संविधान दिवस के दिन भी संविधान के तहत नहीं चला। चल ही नहीं सकत। उसे संविधान के तहत चलने की न आदत है और न अभ्यास। सरकार ने उसे कभी ऐसा करने ही नहीं दिया। केंचुआ ने मालिक की शिकायत पर तेलंगाना के अखबारों में कर्नाटक सरकार के विज्ञापनों का प्रकाशन तक रुकवा दिया ,केंचुआ के मालिकों को भी है की कर्नाटक की उपलब्धियां पढ़कर कहीं तेलंगाना के मतदाता बिदक न जाएँ। अरे पगले वे तो कब के बिदक चुके हैं। तेलांगना हो या कर्नाटक यहां डबल इंजिन की सरकारें नहीं चलती। तेलंगाना ,राजस्थान, छग और मध्यप्रदेश की जनता ने देख लिया है की डबल इंजिन की सरकारें कैसी चलतीं हैं ? माननीयों ने चुनाव प्रचार के चलते कितना आदर्श ढंग अपनाया इसका सबसे बड़ा उदहारण है चुनाव प्रचार के चलते देश के 80 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मुफ्त भोजन की योजना के विस्तार की घोषणा। सरकार और केंचुआ समझता है कि भूखी जनता मूर्ख भी है जो इस तरह की घोषणाओं से प्रभावित होकर अपना बहुमूल्य वोट पानी में बहा देगी ! बहरहाल हमें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि पांच राज्यों में किसकी सरकार बन रही है । सरकार कच्ची मिटटी के खिलौने जैसी होती है। हर पांच साल में बनती-बिगड़ती है । मिटटी अच्छी तरह से न गूंदी और पकाई गयी हो तो सरकार रुपी ये खिलौना डेढ़ साल में ही टूट सकता है । मध्यप्रदेश की जनता को इसका अनुभव है। हमें सरकारों के बनने और बिगड़ने पर न ख़ुशी होती है और न गम,क्योंकि हम जानते हैं कि जब मनुष्य ही नश्वर है तो सरकार अजर-अमर कैसे हो सकती है ? लेकिन अमरत्व का भरम पाला जा सकता है। बहुत से लोग इस भरम को पालते हैं। पालतू हर चीज अच्छी होती है फिर चाहे वो भ्रम हो या केंचुआ या कोई कुत्ता। इस समय देश में हर चीज पालतू हो गयी है । हमारी विरादरी के लोग भी अब राजाश्रय में रहकर सुखी हैं। केंचुए की स्वामिभक्त मालिकों के काम आयी या नहीं इसका पता आपको 03 दिसंबर को चलेगा, लेकिन इससे पहले ही मध्यप्रदेश की नौकरशाही ने अपना काम शुरू कार दिया है । बालाघाट में नौकरशाही ने आधिकारिक मतगणना से पहले ही डाक मतपत्र खोल लिए है। बेचारे कमलनाथ और उनकी पार्टी केंचुआ के सामने अर्जियां लिए खड़ी है किन्तु केंचुआ कोई संज्ञान नहीं ले रहा। केंचुआ संज्ञान ले भी तो कैसे ? आखिर उसे मालिक का हुक्म पूरा करना है न कि कमलनाथ का। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश ऐसा प्रदेश हैं जहां विधायक एक वोट से बन जाता है और एक वोट के अंतर् से हार भी जाता है। यानि यहां एक-एक वोट की कीमत है ,लेकिन केंचुआ इस कीमत को समझना ही नहीं चाहता। केंचुए को तो एन-केन मालिक के लिए काम करना है। कुल मिलाकर बात ये है कि हमारा केंचुआ दुनिया के तमाम केंचुओं से एकदम अलग है । लिजलिजा,जमीन पर घिसटता हुआ। जिसे देखकर दया आती है । सावधानी बरतना पड़ती है कि कहीं बेचारा किसी के जूते के नीचे न आ जाये। वैसे जब हम हायर सेकेंडरी में छात्र थे तब हमें पढ़ाया जाता था कि केंचुआ अजर-अमर है । ये मरकर भी नहीं मरता । आप एक के दो केंचुए बना सकते हैं। केंचुआ आखिर केंचुआ होता है। केंचुआ यानि केंद्रीय चुनाव आयोग।