क्षेत्रीय
28-Nov-2023


भोपाल(ईएमएस)। धार के थाना धामनोद के अंतर्गत देर रात 01:34 बजे बस और आइशर ट्रक का एक्सिडेंट हो जाने से 10 घायलों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल जिला धार के थाना धामनोद के अंतर्गत खलघाट टोल के पास बस और आइशर ट्रक का एक्सिडेंट हो जाने से 10 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2023 को रात्रि 01:34 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक - 459 धीरेंद्र चौहान , पायलेट - शाहदत कुरेशी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि हाइवे रोड पर खलघाट टोल के पास आइशर ट्रक मे बस पीछे से जा टकराने से घायल हुए 10 व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर धामनोद अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है। (2) बुरहानपुर के थाना खकनार के अंतर्गत पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 16 घायलों को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल जिला बुरहानपुर के थाना खकनार के अंतर्गत शनि मंदिर के पास पिकअप पलट जाने से 16 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-11-2023 को शाम 06 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हुए 16 व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन एवं थाना वाहन से ले जाकर खकनार अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है। (3) शिवपुरी के थाना बदरवास के अंतर्गत पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 04 घायलों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल जिला शिवपुरी के थाना बदरवास के अंतर्गत अटलपुर मे होटल के पास ईको गाड़ी पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 04 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2023 को सुबह 05:22 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 04 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर बदरवास अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है। (4) सिवनी के थाना बंडोल के अंतर्गत आसमानी बिजली गिरने की चपेट मे आने से घायल हुए युवक को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल जिला सिवनी के थाना बंडोल के अंतर्गत गंगेरुवा गाँव मे आसमानी बिजली गिरने की चपेट मे आने से एक युवक घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि आसमानी बिजली गिरने की चपेट मे आने से घायल हुए युवक को डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक क्रमांक- 87 राजेश कुमार सरयाम पायलट-विकास शर्मा ने एफ़. आर. व्ही वाहन से लेकर रवाना हुए रास्ते मे चिकित्सा वाहन मिल जाने पर चिकित्सा वाहन मे शिफ्ट कर जिला चिकित्सालय सिवनी लाया गया। जहाँ घायल युवक अरविंद पिता शिवदयाल पारधी उम्र 19 वर्ष निवासी गंगेरूवा थाना बंडोल का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है। (5) शहडोल के थाना जयसिंह नगर के अंतर्गत ऑटो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए युवक को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल जिला शहडोल के थाना जयसिंह नगर के अंतर्गत कार्की और टेटका रोड पर ऑटो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2023 को सुबह 05:20 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि क्रॉसिंग के दौरान ट्रक को बचाने के चलते ऑटो पेड़ मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए युवक को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर जयसिंह नगर अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है। जुनेद/ हरि / 28 नवंबर, 2023