क्षेत्रीय
28-Nov-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के मंगलवारा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां मार्केट में स्थित एक अनाज की दुकान में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकलों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन अनाज की दुकान पूरी तरह जल गई। निगम के फायर फाइटर से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5:30 बजे अनाज की दुकान में आग लगी थी। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। थोड़ी देर बाद सूचना मिलते ही फतेहगढ़ और बोगदा पुल के फायर स्टेशन से दमकले मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। बताया गया है कि अनाज की दुकान में केरोसिन रखा था, जिसकी चपेट में आने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और काफी ऊंची लपटे उठने लगी। फायर फाइटरो ने आग को फैलने से रोकते हुए उस पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिये। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग यदि आसपास की दुकानों को चपेट में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इसके कारणों की जांच की जा रही है। जुनेद/ हरि / 28 नवंबर, 2023